महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी की फर्स्ट राज बटालियन द्वारा एक प्लाटून 53 कैडेट्स की स्वीकृत है। एनसीसी का 3 वर्षीय कोर्स संचालित होता है जिसमें छात्र-छात्राएं दोनों सम्मिलित हैं ।प्रथम वर्ष में परेड एवं द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में कैंप /शिविर प्रशिक्षण है । एनसीसी के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में जीवनोपयोगी एवं राष्ट्रहित की कलाएं सिखाई जाती हैं। जिनमें राष्ट्रीय एकता, ड्रिल बिना शस्त्र, मय शस्त्र ,व्यक्तित्व विकास, सामाजिक जागरूकता ,स्वास्थ्य, स्वच्छता, साहसिक प्रशिक्षण पर्यावरणीय जागरूकता, सुरक्षा सेना के बारे में जानकारी, मानचित्र अध्ययन ,युद्ध कौशल, सैन्य इतिहास इत्यादि है। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के कैडेट्स सी ए टी सी के अलावा आर्मी अटैचमेंट ,नेशनल इंटीग्रेशन ,ट्रैकिंग, थल सैनिक, एक भारत श्रेष्ठ भारत और आर डी इत्यादि कैंप में जाते हैं द्वितीय वर्ष के कैडेट बी एवं तृतीय वर्ष के सी सर्टिफिकेट की परीक्षा देते हैं ।यह सर्टिफिकेट भविष्य में छात्रों को आर्मी ,पुलिस एवं अन्य सरकारी भर्तियों में बोनस अंक दिलाता है
Copyright Govt. Maharaj Acharya Sanskrit College. All right reserved.